भारत में होने वाले टी20 विश्व कप मुकाबलों को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में अपने मैच नहीं खेलने की मांग की है। इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और बीसीबी के बीच अहम बैठक होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी इस बैठक में बीसीबी से अनुरोध कर सकता है कि बांग्लादेश टीम मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार ही भारत में अपने ग्रुप मैच खेले।
टी20 विश्व कप की शुरुआत 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होनी है। बांग्लादेश को अपने चार लीग मुकाबलों में से तीन कोलकाता और एक मुंबई में खेलना है। ग्रुप चरण में उसका सामना वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल से होगा। बीसीबी ने हाल ही में आईसीसी को पत्र लिखकर मांग की थी कि बांग्लादेश के मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं।
बीसीबी का कहना है कि यह फैसला बांग्लादेश सरकार की सलाह के आधार पर लिया गया है, जिसने मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय शहरों में बांग्लादेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। हालांकि, सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक यात्रा परामर्श या प्रतिबंध जारी नहीं किया गया है।
इस पूरे मामले की पृष्ठभूमि में आईपीएल से जुड़े घटनाक्रम को भी अहम माना जा रहा है। बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर किए जाने के बाद दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों में तनाव बढ़ा है। फिलहाल आईसीसी के अंतिम फैसले का इंतजार किया जा रहा है।










