
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर का घेराव कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। दरअसल, विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम आने के बाद परीक्षा में पूरक या फेल हुए नाराज छात्रों के समूह ने यूनिवर्सिटी घेराव कर दिया। छात्रों द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए कहा गया कि परीक्षा के दौरान पूछे गए प्रश्नों का सही ढंग से उत्तर छात्रों दिया था। बावजूद इसके उन्हें कई विषयों पर फेल या सप्लीमेंट् कर दिया गया है।
उनकी नाराजगी इसको लेकर है कि उनके उत्तर पुस्तिका को सही ढंग से जांच नहीं किया गया है। ज्यादातर विद्यार्थियों के अंक एक ही समान है। किसी सब्जेक्ट के दो प्रश्न पत्रों के विषयों में एक विषय पर फेल कर दिया गया तो दूसरे पर शून्य घोषित कर दिया गया है। आनंन-फानन में कई छात्रों को अनुत्तीर्ण कर दिया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा पूर्ण होने के बाद एक ही जगह प्रैक्टिकल कराई गई और संभाग के अन्य जिलों के छात्र समय पर उपस्थित नहीं हो पाने से प्रैक्टिकल देने से वंचित रह गए हो गए। छात्रों का मांग है कि फिर से सभी प्रश्न पत्रों को जांच कराई जाए और छात्रों के भविष्य की साथ खिलवाड़ ना किया जाए।
विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना था कि दो बार उनके उत्तर पुस्तिका की जांच कराई गई है। उनके द्वारा जो भी उत्तर पुस्तिका में लिखा गया है। वह यथावत है इसी आधार पर अंक दिया गया है।