रायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में वे देश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों और निवेशकों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री साय इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में मौजूद निवेश की अपार संभावनाओं, औद्योगिक विकास, और सरकार की निवेश-हितैषी नीतियों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
इन्वेस्टर मीट का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को नए निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करना और उद्योग जगत को राज्य की तेज़ी से विकसित होती अर्थव्यवस्था से जोड़ना है। मुख्यमंत्री के इस दौरे से राज्य में औद्योगिक निवेश को लेकर नई संभावनाएँ खुलने की उम्मीद है।
राज्य सरकार का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से न केवल नए रोजगार अवसर सृजित होंगे बल्कि छत्तीसगढ़ देश के आर्थिक विकास के प्रमुख केंद्रों में से एक बन सकेगा।









