
रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बजरंग नगर निवासी जयप्रकाश द्विवेदी (55 वर्ष) ने पुलिस को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि क्षेत्र में एक तथाकथित डॉक्टर बिना किसी डिग्री के अवैध रूप से क्लीनिक चला रहा है। वह भोली-भाली जनता को इलाज के नाम पर झांसा देकर मोटी रकम वसूल रहा है।शिकायतकर्ता जयप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि उनकी सास सुभद्रा पाण्डेय की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए उक्त क्लीनिक में दिखाया गया था। क्लीनिक संचालक कुंदन सिंह द्वारा बिना जानकारी के दवा दी गई, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई। बाद में उन्हें गंभीर अवस्था में श्रीकृष्ण हॉस्पिटल, न्यू राजेंद्र नगर में भर्ती कराया गया, जहां आईसीयू में इलाज चल रहा है।जयप्रकाश द्विवेदी ने पुलिस से मांग की है कि कुंदन सिंह के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और जनता को ठगी से बचाया जा सके।स्थानीय लोगों ने भी आरोप लगाया है कि आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में बिना डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहा है। खमतराई थाना पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।










