- सीआरपीएफ जवान की कोरोना संक्रमण से मौत
रायपुर। जगदलपुर में सीआरपीएफ जवान को मुक्तिधाम में अंतिम सलामी दी गई। जवान की बुधवार को कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। बस्तर में यह पहला मौका है, जब संक्रमण से हुई मौत के बाद किसी जवान को मुक्तिधाम में अंतिम सलामी दी गई है। सुकमा के दोरनापाल में पंजाब निवासी 54 साल के सीआरपीएफ जवान 15वीं बटालियन में पदस्थ थे। वे एएसआई रैंक पर थे। बताया जा रहा है कि 13 सितंबर को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था। उनकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए आइसीयू में रखा गया था।