छुईखदान।रेत से भरे तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया। घटना खैरागढ़ जिले के छुईखदान थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार भिलाई निवासी तीन बहनें स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एमयू 6385 से छुईखदान की ओर जा रही थीं। स्कूटी चला रही युवती अपने साइड में चल रही थी, तभी ग्राम रगरा की ओर से आ रहे रेत से लदे हाईवा क्रमांक सीजी 08 एआर 2558 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ओवरटेक के दौरान स्कूटी को साइड से ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि स्कूटी सवार तीनों बहनें सड़क पर गिर गईं।









