
चित्रकोट, 18 नवंबर 2024/चित्रकोट में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में की गई बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की पहली बैठक की बैठकी गई जिसमें बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म कॉरिडोर बनाने पर चर्चा की गई तथा। बस्तर के पर्यटन के लिए चिन्हित स्थलों को विकसित करने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में बस्तर में एनएमडीसी द्वारा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण की चर्चा भी की गई।
मुख्यमंत्री ने सौर समाधान एप्प और मनो बस्तर एप्प का लॉंच किया तथा सौर चलित पावर बैंक का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित धूड़मारास गांव के चयन पर प्रसन्नता की प्रकाश करते हुए कहा कि इससे बस्तर को नई पहचान मिली है।