दिल्ली में 27 साल से चला आ बीजेपी (BJP) का ‘सत्ता वनवास’ खत्म हो गया है। भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता हासिल कर ली है। बीजेपी की ऐसी आंधी चली की आप (AAP) की झाड़ू का तिनका-तिनका बिखर गया। बीजेपी की जीत के साथ ही आम आदमी पार्टी का गढ़ ढह गया है। दिल्ली में बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जा रहा है। बीजेपी के सभी छोटे से बड़े नेता दिल्ली में 27 वापसी का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं। सभी एक स्वर में इस जीत को मोदी की गारंटी की जीत बता रहे हैं। साथ ही दिल्ली में बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिन्होंने महज कुछ दिनों प्रधानमंत्री ने बैक टू बैक कई रैलियां कर जीत की नींव रखी।आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए हैं। मनीष सिसोदिया को भी जंगपुरा सीट से हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों के अलावे सौरभ भारद्वाज और सोमनाथ भारती भी अपनी-अपनी सीट हार गए हैं। सिर्फ आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव जीत पाईं।










