कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला जारी है। महाराष्ट्र के यवतमाल में मंगलवार सुबह ट्रक और बस की जोरदार टक्कर में चार प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी और 15 बुरी तरह से घायल हो गये। प्रवासियों को लेकर जा रही ये बस सोलापुर से झारखंड के लिये रवाना हुयी थी। वहीं दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को लेकर लौट रहा एक ट्रक सोमवार देर रात झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर महोबा जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक में सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए।
ट्रक में 25 प्रवासी मजदूर सवार थे। पुलिस ने घायलों को पीएचसी पनवाड़ी में भर्ती कराया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को सीधा कराकर हटवाया, जिसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु हो सकी। ट्रक का पीछे का बायां पहिया फटने के कारण दुर्घटना हुई। 25 प्रवासी मजदूर ट्रक से दिल्ली से महोबा आ रहे थे। ट्रक महुआ मोड़ के पास रात 9:15 बजे पहुंचा। तभी उसका पिछला पहिया फट गया। इससे ट्रक असंतुलित होकर खाई में जाकर पलट गया। प्रवासी मजदूर उसके नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मरने वालों में महोबा के ग्राम चक्का निवासी पुष्पा, हीरा और संतोषी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम अवधेश कुमार तिवारी, एसपी मणिलाल पाटीदार वहां पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।