
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का सोमवार 24 जून को जन्मदिन था और उनको देश-विदेश से बर्थडे विश मिली। इसके लिए उन्हें एक और शानदार खबर का गिफ्ट मिला है, जिसमें उनकी कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड को ग्लोबल लिस्ट में अहम जगह मिली है। यह इसलिए भी खास है, क्योंकि इस लिस्ट में भारत से सिर्फ 4 कंपनियों को जगह मिली है।
अडानी ग्रुप की दिग्गज कंपनी अडानी पोर्ट्स ने एशिया पैसिफिक रीजन में बड़ा कमाल किया है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) को संस्थागत इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर एशिया पैसिफिक एक्जीक्यूटिव टीम सर्वे की सम्मान सूची में जगह दी गई है. ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में लिस्ट में शामिल होने वाली यह इकलौती भारतीय कंपनी है और इसे दूसरा स्थान दिया गया है। इंवेस्टर एशिया पैसिफिक (जापान को छोड़कर) ऑनर लिस्ट में भारत की तरफ से कंपनी सबसे आगे है। अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड ने एक बयान में बताया कि 1669 एशियाई कंपनियों में से 55 को सम्मान सूची में स्थान दिया गया है। इसमें भारत की सिर्फ चार कंपनियां शामिल हैं। इसमें एपीएसईजेड भी शामिल है। इसने चार मापदंडों – आईआर प्रोग्राम, ईएसजी प्रोग्राम, आईआर टीम और आईआर प्रोफेशनल्स में खरीद-पक्ष और बिक्री-पक्ष दोनों में पहला रैंक स्थान हासिल किया।