
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी सरायपाली विधानसभा के भंवरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर किए तीखे वार किए। उन्होंने कहा कि गांव गांव में दूध की दुकान खुलेगी। उन्होंने कहा कि बसना प्रत्याशी अनामिका पाल और सरायपाली विधानसभा प्रत्याशी किस्मत लाल नंद हैं, अगर सरायपाली से किस्मत लाल नंद चुनाव हारेंगे तो मैं राजनीति से संयास ले लूंगा। अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सबसे अमीर राज्य हैं फिर भी छत्तीसगढ़ की जानता हैं अभी तक गरीब है।