
- अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के 13वें स्थापना दिवस पर उपमुख्यमंत्री का संबोधन
रायपुर, 25 जून 2024: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज बिलासपुर में अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के 13वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में नए कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन भी किया।
अपने संबोधन में विजय शर्मा ने अटल जी की कविता से शुरुआत करते हुए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए पूरी ताकत और मनोयोग से परिश्रम करना जरूरी है। उन्होंने युवाओं को सच्चाई के मार्ग पर अडिग रहने की सलाह दी। समारोह में उत्कृष्ट शिक्षकों और छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए।
उपमुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका “कन्हार” और मासिक पत्रिका “अटल दृष्टि” सहित अन्य प्रकाशनों का भी विमोचन किया। इस अवसर पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति एडीएन बाजपेई ने की।
विजय शर्मा ने विश्वविद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान अल्प समय में ही सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार हर संभव मदद करेगी। उपमुख्यमंत्री ने युवाओं से जीवन में सफलता पाने के लिए शॉर्टकट न अपनाने की अपील की।