
बलौदाबाजार-भाटापारा, 12 अक्टूबर 2024: मुख्यमंत्री ने तेलासी धाम में गुरु दर्शन मेला कार्यक्रम के दौरान 3 करोड़ 18 लाख रुपये की घोषणा की। इस राशि का उपयोग तेलासी गुरुद्वारा बाड़ा विकास, मंदिर से मुख्य सड़क तक सीसी रोड निर्माण, गैतरा मेन रोड से बोहारडीह नाला तक सड़क निर्माण, गुरु अमरदास जलाशय का सौंदर्यीकरण और तेलासी में अनुसूचित जाति छात्रावास के लिए 50 अतिरिक्त सीटों के भवन निर्माण में किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान का प्रयास ही सरकार का मुख्य ध्येय है। उन्होंने विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और सतनामी समाज के योगदान की सराहना की।
खाद्य मंत्री और राजस्व मंत्री ने भी समाज के विकास में शिक्षा और गुरु परंपरा की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर 12 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और 21 युवाओं को रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत दो हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, तीन को राशन कार्ड, और अन्य जनकल्याण योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।