
ओडिशा सीमा से लगे महासमुन्द जिले के दूरस्त गांव टेमरी में बीती रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा गांव के उप सरपंच के घर के पास हुए धमाके से परिवार दहशत में है। इस धमाके से उप सरपंच राधेश्यामलाल साहू के घर व आसपास के घरों को नुकसान पहुंचा है। जिले में पहली बार इस तरह के विस्फोट का मामला सामने आने पर ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है।
पुलिस के अनुसार, बीती रात करीब 1.20 बजे हुए इस विस्फोट को लेकर पीड़ित परिवार आपसी विवाद का कारण मान रहे हैं तो वही पुलिस जांच की बात कह रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि गांव के उपसरपंच राधे लाल साहू के घर के कालम पर आईडी लगाकर इसे ब्लास्ट करने की कोशिस की गई है। घटना के दौरान घर के भीतर बच्चे सहित चार सदस्य सोए थे। हालांकि इस विस्फोट से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन विस्फोट से घर क्षतिग्रस्त हो गया है।