
रायपुर | राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मो. दिलावर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे लंबे समय से रायपुर में रह रहा था।पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने भारतीय नागरिकता से संबंधित फर्जी दस्तावेज तैयार कर स्थानीय निवासियों की तरह जीवन यापन शुरू कर दिया था। उसके पास से आधार कार्ड, राशन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।टिकरापारा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।