
मध्य प्रदेश के उज्जैन में मक्सी रोड पर स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में मधुमक्खियों के हमले के कारण इंस्पेक्टर रमेश कुमार धुर्वे की मौत हो गई और 5 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, तेज आंधी के कारण ट्रेनिंग सेंटर के परिसर में एक पेड़ पर बना मधुमक्खियों का छत्ता टूट गया, जिससे सैकड़ों मधुमक्खियां वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ीं। मधुमक्खियों ने जवानों के चेहरे और शरीर पर कई जगह डंक मारे, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
हमले में इंस्पेक्टर रमेश कुमार धुर्वे, दिनेश पटेल, कैलाश चौहान, बलराम चडार, राधेश्याम गोयल और अखिलेश सूर्यवंशी घायल हो गए। सभी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान इंस्पेक्टर रमेश कुमार धुर्वे ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।