
जयपुर. राजस्थान में आज से सूबे की भजनलाल सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. आज से गरीब परिवारों को सस्ता सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा. गरीब परिवारों को यह गैस सिलेंडर 450 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को इसका फायदा मिलेगा. भजनलाल सरकार ने इस बार के बजट में इसका ऐलान किया था. इसके तहत अब बीपीएल और उज्जवला लाभार्थियों के साथ अब NFSA से जुड़े परिवारों को भी इसका फायदा दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले से आज से करीब 68 लाख परिवारों को फायदा होगा.