
दंतेवाड़ा/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार की सुबह बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक 3 नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।दंतेवाड़ा जिले के एसपी गौरव राय ने मामले की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि अभी भी रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव मौके से बरामद कर लिए गए हैं।
सुबह 8 बजे शुरू हुई मुठभेड़
माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत DRG की एक टीम दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले के सरहदी इलाके के जंगलों में सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान आज सुबह करीब 8 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया।सुरक्षाबलों को मौके से हथियार बरामद किए गए हैं। इसके अलावा बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और गोला-बारूद भी जब्त किया गया है।