रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा टेकारी रोड पर हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।मृतक की पहचान कुश साहू के रूप में हुई है, जो टेकारी का निवासी था और दूध बेचने का काम करता था। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था और नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद चालक कार छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आक्रोशित लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को मौके पर मोर्चा संभालना पड़ा।हादसे के बाद से टेकारी रोड पर यातायात काफी देर से प्रभावित है। पुलिस ने कार को जब्त कर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।








