
रायपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बीजेपी नेता धरमलाल कौशिक ने चुनावी दावों और आरोपों को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। इसके साथ ही कौशिक ने कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़ के चुनाव की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठाने पर भी पलटवार किया है। कौशिक ने कहा कि, प्रदेश की जनता ने जिस तरह भ्रष्टाचारी सरकार को हटाने का काम विधानसभा और लोकसभा में किया, राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार बनी। एकबार फिर चाहे नगरीय निकाय हो या पंचायत चुनाव, भाजपा फिर से जीतकर आएगी और सरकार बनाएगी। आगे उन्होंने कहा कि, प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ाने के पीछे कांग्रेस का हाथ है। सुंदर से छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने अशांति का टापू बना दिया।