
उत्तर प्रदेश के बागपत में मॉर्निंग वॉक कर रहे भाजपा नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर को कुछ लोगों ने गोलियों से भून दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि छपरौली इलाके के तिलवाडा निवासी 52 वर्षीय संजय खोखर सुबह अपने नलकूप की ओर टहलने जा रहे थे। इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या की सूचना मिलने पर एसपी अजय कुमार सिंह, सीओ बड़ौत आलोक सिंह, छपरौली थानाध्यक्ष दिनेश चिकारा पुलिफोर्स के साथ मौके पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों और भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त है। हालांकि हत्या का कारण पता नहीं चल सका। पुलस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
छपरौली क्षेत्र में पिछले दो महीने में तीन लोगों की हत्या हो चुकी है। संजय खोखर तीन साल तक बागपत में भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे और इनके ही कार्यकाल में पार्टी ने बड़ौत व बागपत विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।