
भारतीय जनता पार्टी कोंडागांव ने मंत्री मोहन मरकाम के निवास घेराव किया। प्रदर्शनकारी भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं।
कोंडागांव के स्थानीय मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा एसटी, एससी, ओबीसी,एवं माइनॉरिटी विकास मंत्री मोहन मरकाम का निवास स्थान का घेराव किया गया। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ कार्यसमिती के सदस्य एवं दंतेवाड़ा जिला प्रभारी श्रीनिवास मद्दी ने कहा कि कोंडागांव में न अभी तक एटेनॉल प्लांट पूर्ण हुआ और न बाईपास बना, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता कब तक दिया जाएगा, यह भी पता नहीं है।
भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि कोंडागांव में बन रहे स्टीडियम में भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन किसी पर कार्रवाई नही की गई। साथ ही पूछा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को न्याय कब मिलेगा, गौठानो में खाद के नाम पर किसानों को मिट्टी बांटा जा रहा है, फिर भी मंत्री मोहन मरकाम मौन क्यों हैं। इन सभी मुद्दों पर कब कार्रवाई करेंगे।