दिल्ली।सुशांत सिंह राजपूत फिल्म अभिनेता की मौत की जांच केस में बड़ा फैसला आया है।सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने फैसले में कहा है कि आगे की जांच सीबीआई करेगी और मुंबई पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेगी।
इस पर के के सिंह के वकील विकास सिंह अपना बयान दिया।
यह सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की जीत है। SC ने हमारे पक्ष में सभी बिंदुओं पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट कहा कि पटना में दर्ज एफआईआर सही थी: सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह









