- छत्तीसगढ़ में ग्रामीण बस योजना शुरू, किराया दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए फ्री

रायपुर, 30 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इनमें सबसे बड़ा निर्णय राज्य के सुदूर और पिछड़े क्षेत्रों में यात्री परिवहन सुविधा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना शुरू करने का है।
- ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगी बस सुविधा, स्थानीय लोगों को मिलेगा परमिट
इस योजना के तहत 18 से 42 सीट वाले हल्के/मध्यम वाहनों को अनुज्ञा पत्र दिया जाएगा। स्थानीय निवासियों, खासकर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, महिलाओं और नक्सल प्रभावितों को प्राथमिकता दी जाएगी। वाहन मालिकों को तीन साल तक टैक्स में छूट मिलेगी।
- वित्तीय सहायता और किराया छूट का प्रावधान
सरकार पहले वर्ष 26 रु/किमी, दूसरे वर्ष 24 रु/किमी और तीसरे वर्ष 22 रु/किमी की दर से आर्थिक मदद देगी। दृष्टिहीन, बौद्धिक दिव्यांग, चलने में अक्षम, 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक और एड्स पीड़ितों को एक सहचर के साथ किराया फ्री मिलेगा। नक्सल प्रभावितों को आधा किराया देना होगा।
- नवा रायपुर में खुलेगा हाईटेक तकनीकी शिक्षा केंद्र
कैबिनेट ने नवा रायपुर में State of Art NIELIT केंद्र की स्थापना के लिए 10.023 एकड़ भूमि निःशुल्क आवंटित करने का प्रस्ताव मंजूर किया। यह संस्थान युवाओं को डिजिटल कौशल और तकनीकी शिक्षा देकर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा।
- खरीफ किसानों को मिलेगा अनुदान, योजना में हुआ संशोधन
कृषक उन्नति योजना का दायरा बढ़ाते हुए अब रेगहा, बटाई, लीज और डुबान क्षेत्र के किसानों को भी योजना का लाभ मिलेगा। जिन किसानों से खरीफ मौसम में धान खरीदा गया है, उन्हें आदान सहायता राशि दी जाएगी।
- 2621 शिक्षकों को फिर से नौकरी, विज्ञान प्रयोगशाला पद पर समायोजन
कैबिनेट ने सीधी भर्ती 2023 में हटाए गए 2621 बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों को विज्ञान (प्रयोगशाला) पदों पर समायोजित करने का फैसला किया है। इन पदों पर समायोजन गैर-विज्ञापित रिक्तियों में होगा। आवश्यकता अनुसार शिक्षकों को तीन वर्ष की अर्हता पूरी करने की छूट और दो माह का विशेष प्रशिक्षण मिलेगा।