
जबलपुर में जीजा ने साली को सरेराह जूते से पीट दिया। पीड़िता साली ने इसकी रिपोर्ट कैंट थाने में दर्ज करवाई है। इस मामले में खास बात यह है कि दोनों जीजा-साली पुलिस आरक्षक के पद पर सागर में पदस्थ हैं। जीजा ने वर्दी में ही अपनी साली को जमकर पीट दिया।
जबलपुर में 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन होना था। जिसमे शामिल होने उपराष्ट्रपति जबलपुर पहुंचे थे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जबलपुर सहित दूसरे जिले का पुलिस बल जबलपुर पहुचा था। इतने बड़े वीवीआईपी कार्यक्रम की अनदेखी कर सागर से आए पुलिसकर्मी मोहन रजक और उसनकी साली दीपा रजक वर्दी में ही आपस में भीड़ गए।
दीपा ने अपने ही जीजा पर छेड़छाड़ और जूते से पीटने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले में कैंट थाना पुलिस ने पीड़िता दीपा की शिकायत पर आरोपी जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद सागर एसपी ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।