
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को एक बड़ा विवाद सामने आया, जहां पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा पर ज्वेलर्स राज कुमार के घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट करने, लूटपाट करने और जबरन घर खाली कराने का आरोप लगा है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जांच शुरू कर दी है. मामला टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 41 का है, जहां ज्वेलर्स राज कुमार और पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह विवाद करीब 15 साल पुराना है और कोर्ट में लंबित भी है. इस विवाद के चलते पहले भी कई बार दोनों पक्षों में टकराव हो चुका है.