
मध्य प्रदेश में मुरैना के बस स्टाफ गुंडागर्दी पर उतारु हो गए हैं। मामूली बात पर बस स्टाफ ने फौजी और उसकी मां को बेरहमी पीटा डाला। इसके घटना के विरुद्ध फौजी अपनी मां को लेकर एमएस रोड पर धरने पर बैठ गया। फौजी ने कहा कि मैं देश की रक्षा कर रहा हूं। मुझे मार दो मंजूर है, कोई मां को मारे बर्दाश्त नहीं करूंगा। उसने पुलिस पर भी पक्षपात करने के आरोप लगाए। बाद में पुलिस ने उसको समझाकर वहां से हटाया।
पुलिस के अनुसार, आर्मी जवान विक्रम सिंह तोमर अपनी मां व पत्नी व बच्चों के साथ आगरा से ग्वालियर जाने वाली बस में बैठा था। मुरैना बस स्टैंड पर बस स्टाफ ने कहा कि यहां नीचे उतर जाओ दूसरी बस में बैठ जाओ। आर्मी जवान ने कहा कि मेरे साथ बीमार मां, बुआ और बच्चे हैं। आपको पहले बताना था कि यह बस सीधे ग्वालियर नहीं जाएगी। इसी बात पर बस स्टाफ और अन्य लोगों ने विक्रम सिंह की बेल्ट व डंडों से मारपीट की। उसकी मां को भी लात मारी गई। विक्रम सिंह की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने बस स्टाफ के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। मगर, फौजी इस बात से नाराज था कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से कार्रवाई नहीं की। आरोपियों की संख्या ज्यादा थे, मगर कम लोगों पर मामला दर्ज किया गया।