
रायपुर में एक कारोबारी साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है। ठगों ने उसे वॉट्सऐप पर APK फाइल भेजा, जिसे डाउनलोड करते ही कारोबारी का मोबाइल हैक हो गया। फिर ठगों ने 38 ट्रांजैक्शन में बैंक अकाउंट खाली कर दिया। कारोबारी के करीब 12 लाख से ज्यादा रुपए ठगों ने पार कर दिए हैं। मामला राखी थाना क्षेत्र का है।पीड़ित महेश कुमार साहू ने बताया कि उसकी ट्रैक्टर रिपेयरिंग की वर्कशॉप है। 17 जुलाई को टैफे स्पेयर रिपेयर (TAFE SPARE REPAIRE) नाम के वॉट्सऐप ग्रुप में PM किसान योजना से जुड़ी एक APK फाइल भेजी गई।फाइल डाउनलोड करते ही कुछ देर बाद महेश के मोबाइल की बैटरी गर्म होनी होने लगी और फोन बार-बार हैंग करने लगा। इससे महेश को शक हुआ कि उसका फोन हैक हो गया है।19 जुलाई को महेश किसी से फोन पर बात कर रहा था, तभी उसका फोन अचानक बंद हो गया। इसके बाद जब कोई उसके मोबाइल नंबर अपने फोन कर रहे थे तो वो डायवर्ट होकर पुणे, महाराष्ट्र के किसी व्यक्ति के पास जाने लगा।महेश ने तुरंत जिओ कंपनी के ऑफिस जाकर सिम बंद होने की शिकायत की। जब उसने नया सिम लेने के लिए बायोमेट्रिक और फोटो दिया, तो वह मैच नहीं हुआ। इसके बाद उसे आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कहा गया। इसी बीच महेश को पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन हुए हैं। ठग ने APK फाइल की आड़ में मालवेयर या वायरस भेजकर महेश का मोबाइल हैक कर लिया। फिर मोबाइल नंबर से ओटीपी मंगवा कर करीब 38 ट्रांजैक्शन में 12 लाख 3 हजार रुपए पार कर दिए।ठग ने पीड़ित के बैंक ऑफ बड़ोदा महाराष्ट्र के अकाउंट से रकम निकालकर अलग-अलग बैंक और खातों में ट्रांसफर किया। जिसमें 1 रुपए, 79999 रुपए, 19999 रुपए, 86931 रुपए, 49500 रुपए, 20 हजार और 30 हजार रुपए जैसे कई अन्य ट्रांजैक्शन शामिल हैं।खाते से रुपए पार होने के बाद महेश को ठगी का एहसास हुआ। उसने राखी थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल, इस मामले में राखी थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने कहा कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। साइबर की मदद से पुलिस मामले में जांच कर रही है। इसमें जिन खातों में रुपए भेजे गए हैं, उनकी जांच की जा रही है।