
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पटना में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान का अनादर करने के आरोप के मामले में मुजफ्फरपुर की एक अदालत में याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर अदालत ने मामले की सुनवाई आज यानी 25 मार्च को करना निर्धारित किया है।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश बीते बीते 20 मार्च को पटना में एक कार्यक्रम में कथित तौर पर राष्ट्रगान का अनादर करने के लिए विपक्ष के निशाने पर हैं। वे राष्ट्रगान बजने के दौरान मुस्कुराते हुए और लोगों की ओर हाथ हिलाते हुए देखा गया था। इस कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान मंच पर बगल में खड़े अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार से हंसते और बात करते नजर आ रहे थे।
वहीं इस बाबत एक कथित वीडियो में नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान हंसते हुए अपने प्रधान सचिव के कंधे को थपथपाते और कुछ बोलते हुए दिखाई दे रहे थे। उन्होंने दर्शकों में से किसी की ओर हाथ जोड़कर नमस्कार भी किया था। इससे पहले, कार्यक्रम के दौरान जैसे ही राष्ट्रगान की घोषणा हुई, नीतीश कुमार अचानक मंच से उतरकर प्रतिभागियों से मिलने चले गए थे।