
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में रोज कोई न कोई नई कड़ी सामने आ जाती है। इसी बीच सीबीआई ने मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर और एसआई को समन भेजा है। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी और उनके डिप्टी को सुशांत की मौत के मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए समन भेजा है। दोनों से सीबीआई की विशेष जांच दल पूछताछ करेगी। जांच टीम के अधिकारी मामले से जुडे लोगों के पूछताछ कर रहे है।
दरअसल, 26 अगस्त को जांच में शामिल होने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन से पुलिस इंस्पेक्टर भूषण बेलनेकर और उनके डिप्टी पुलिस सब-इंस्पेक्टर जगताप को सीबीआई ने समन जारी किया था। भूषण बेलनेकर कोरोना की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। दूसरी ओर जगताप, बेलनेकर के साथ निकटता रखने के कारण वर्तमान समय में क्वारंटाइन में हैं।
मंगलवार को सीबीआई ने सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटैंट संदीप श्रीधर, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, रसोइए नीरज, रजत मेवाती और केशव समेत सीबीआइ 6 लोगों से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ की थी। इसी गेस्टहाउस में सुशांत के केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम ठहरी है। माना जा रहा है सीबीआई रिया चक्रवर्ती को कभी भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।