
डोंगरगढ़।चैत्र नवरात्रि रविवार (30 मार्च) से शुरू हो रही है। छत्तीसगढ़ के शक्तिपीठों और देवी मंदिरों में इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं। LIVE दर्शन, ऑनलाइन ज्योति कलश, भक्तों के ठहरने समेत मंदिर प्रबंधन ने कई व्यवस्थाएं की हैं।इसके साथ ही घी में मिलावट की आशंका के कारण डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी और राजनांदगांव की पाताल भैरवी मंदिर में के ज्योति कलश जलाने पर रोक लगी है। वहीं डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी देवी दर्शन के लिए 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है। 30 मार्च से 6 अप्रैल तक 10 ट्रेनें डोंगरगढ़ स्टेशन में रुकेंगी।