
छत्तीसगढ़ में इन दिनों गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। तेज हवाएं चल रही है। आज मंगलवार को प्रदेश में सुबह से बादल छाए हुए हैं। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की धूप है, तो कहीं बारिश की स्थिति बनी हुई है। मौसम में बदलाव होने से तेज धूप और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। दिन का पारा में भी गिरावट दर्ज की गई है।मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश में गरज चमक के साथ तेज हवाएं और हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके बाद तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।










