
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। फिलहाल, तीसरे दिन का पहला सेशन जारी है। भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। दोनों खिलाड़ियों का अर्धशतक पूरा हो चुका है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हो चुकी है। भारत ने पहली पारी में 227 रन की लीड ली थी, अब उसकी बढ़त 378 रन की हो गई है। टीम इंडिया ने आज दूसरी पारी में 81/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम पहली पारी में 376 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में शुक्रवार को ही तीसरे सेशन में बांग्लादेश टीम भी पहली पारी में 149 रन पर सिमट गई। भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट खोए। दूसरी पारी में रोहित शर्मा 5, यशस्वी जायसवाल 10 और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश की ओर से अब तक मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, और तस्कीन अहमद को 1-1 विकेट मिले।