
रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी अशासकीय संस्थाओं के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की मान्यता वृद्धि (नवीनीकरण) का शुल्क ऑनलाइन भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू की है। संस्थाओं के प्राचार्य विद्या पोर्टल के माध्यम से यह कार्य कर सकते हैं: https://vidia.cgbse.nic.in/।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्ही. के. गोयल ने बताया कि ऑनलाइन शुल्क भुगतान के माध्यम से सभी अशासकीय संस्थाओं को सुविधा होगी और मंडल कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी।