
देश के पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम की राजधानी गंगेटोक में गत 11 से 13 मार्च तक आयोजित फेडरेशन कप बाडी बिल्डिंग में छत्तीसगढ़ के दो पदक मिले हैं। ये पदक भिलाई की सुप्रति आचारी ने महिला वर्ग की ओपन कैटेगरी में रजत पदक जीता। वहीं पुरुषों के 70 किग्रा वजन वर्ग में अशोक बेहरा ने कांस्य पदक जीता। इस चैंपियनशिप में देश के 40 चुनिंदा बाडी बिल्डर्स पहुंचे थे।
रायपुर जिला बाडी बिल्डिंग संघ और रायपुर जिला जिम एसोसिएशन के तत्वावधान में स्व. जवाहर लाल सोनी की स्मृति में 25 से 27 मार्च तक बाडी बिल्डिंग और पावर लिफि्टंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन दत्तोत्रेय मंदिर पुरानी बस्ती बूढ़ा गार्डन निकट होगा।
रायपुर जिला बाडी बिल्डिंग संघ के सचिव माणि ताम्रकार के मुताबिक प्रतियोगिता अलग-अलग वजन वर्गों के आधार पर होगी। इसमें मिस्टर संभाग रायपुर की प्रतियोगिता 26 मार्च को शाम सात बजे और मिस्टर संभाग रायपुर की प्रतियोगिता 27 मार्च को शाम छह बजे से प्रारंभ होगी। बाडी बिल्डिंग की प्रतियोगिता का समस्त कार्यक्रम रात में होगा।
उन्होंने बताया कि स्टेट पावर लिफि्टंग की प्रतियोगिता 25 से 27 मार्च को होगी। जो दिन में 11 बजे से रात छह बजे तक होगी। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी मई में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।