
छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत मवेशियों की तस्करी के लिए कुख्यात झारखंड सीमा पर बसे साईटाँगर टोली गांव में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिस के जवानों ने पूरे गांव को घेर 10 आरोपियों को हिरासत में लिया। इस दौरान दर्जनों मवेशियों सहित दर्जनभर से अधिक वाहनों को जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में मवेशी तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एसपी शशिमोहन सिंह एवं ऑडिशन एसपी अनिल सोनो ने तस्करों के सबसे बड़े गढ़ झारखंड सीमा पर बसे गाँव साईं टाँगर टोली में पुलिस टीम के साथ रेड मारा। यहाँ तस्करी के लिए रखे गए 37 मवेशियों को बरामद कर 10 तस्करो को हिरासत में लिया। साथ ही 18 वाहन जब्त किया। इन वाहनों में पिकअप, कार, मोटसाइकिल सहित अन्य वाहन शामिल हैं।
एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि कार्यवाही में 125 पुलिस के जवानों को शामिल किया गया था और पांच टीमों में बनाई गई थी। पुलिस की टीम ने पूरे गांव की घेराबंदी की। सर्चिंग के दौरान चार अलग-अलग बाड़ो में से 37 मवेशी मिले। साथ ही 9 मालवाहक पिकअप सहित 18 वाहनों को जब्त किया गया। 10 आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्यवाई की जा रही है। पुलिस की करवाई के दौरान ड्रोन कैमरे भी लगाए थे और पशुओं के लिए पशु डॉक्टरों की टीम भी बुलाई गई थी।