रायपुर। आज विभिन्न राज्यों के रेरा अध्यक्षों एवं रेरा अपीलीय अधिकरणों के अध्यक्षों का वेबिनार हुआ। भारत सरकार, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
विभिन्न राज्यों के रेरा अध्यक्षों एवं रेरा अपीलीय अधिकरणों के अध्यक्षों के वेबिनार में छत्तीसगढ़ रेरा द्वारा किए जा रहे कार्याें की सराहना की गई। साथ ही छत्तीसगढ़ रेरा के सिंगल विन्डो प्रणाली का माॅडल साझा करने का आग्रह किया गया ताकि इस बेस्ट प्रेक्टिस को पूरे देश में लागू किया जा सके। इस काॅन्फ्रेंस में डी.एस. मिश्रा, सचिव, भारत सरकार, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, छत्तीसगढ़ रेरा अध्यक्ष विवेक कुमार ढांड एवं अन्य राज्य के प्राधिकरणों के अध्यक्ष व विभिन्न भू-सम्पदा अपीलीय अधिकरण के चेयरमेन शामिल हुए। भारत सरकार द्वारा रेरा दिवस मनाने तथा कोविड-19 के रियल एस्टेट सेक्टर पर दुष्प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से आयोजित वेबिनार में छत्तीसगढ़ रेरा अध्यक्ष ढांढ ने सिंगल विन्डो प्रणाली की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा 11 मई से वेबेक्स का उपयोग करते हुए वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई की जा रही है। प्राधिकरण ने अब तक 50 प्रकरणो में सुनवाई की है।
क्या है रेरा का छत्तीसगढ़ model:
छत्तीसगढ़़ में रियल स्टेट प्रोजेक्ट्स के लिए समस्त अनुमतियां एकल खिड़की प्रणाली से प्रदाय की जा रही है, जिससे अनुमतियां प्राप्त करने हेतु लगने वाला समय ढाई वर्ष से घट कर 6 माह हो गया है। इस कार्य हेतु साॅफ्टवेयर विकसित करने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसका जल्द ही औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। ढांड ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान प्राधिकरण द्वारा 4 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स और एक रियल एस्टेट एजेंट का पंजीकरण किया गया। प्राधिकरण के सुझाव रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के पूर्णता प्रमाण-पत्र, छत्तीसगढ़ में पूर्णता प्रमाण-पत्र एवं अधिभोग प्रमाण-पत्र एक साथ जारी किया जा रहा है। चार्टर्ड एकाउन्टेंट रेरा पोर्टल पर पृथक लोगिन आई-डी की व्यवस्था होने से चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स द्वारा सीधे पोर्टल पर ही त्रैमासिक उद्यतीकरण और वार्षिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट से संबंधित चार्टर्ड एकाउन्टेंट प्रमाण सर्टिफिकेट अपलोड किया जा सकता है, इससे सर्टिफिकेट जारी करने व अपलोड करने की प्रक्रिया सरल हुई है।
भिलाई। नूपुर शर्मा के पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी के बाद जयपुर में कन्हैय्या लाल की हत्या के बाद तालीबानी भिलाई भी पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ में नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी का पहला...
रायपुर। कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर छत्तीसगढ़ पुलिस जी न्यूज के एंकर और पत्रकार रोहित रंजन को गिरफ्तार करने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले स्थित इंदिरापुरम पहुंच गई है। मुश्किलों में खुद को घिरा देख एंकर ने योगी सरकार और...
रायपुर। उदयपुर की घटना का व्यापक असर आज राजधानी समेत छत्तीसगढ़ में देखने को मिला। छत्तीसगढ़ में बंद का जबरदस्त समर्थन किया गया है। पूरे व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखी। दुकानों में जड़ा ताला देखकर यह साफ हो गया है...
कांकेर। 2 जुलाई को हिंदू संगठनों द्वारा प्रायोजित बंद कांकेर में पूर्णतया सफल दिखाई दिया। जहां बड़ी छोटी दुकानों के अलावा फुटपाथी दुकानें भी बंद की चपेट में रहीं। सवेरे से ही विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता दुकानें बंद करवाने निकल...
रायपुर । बिलासपुर में 13 साल की लड़की का न्यूड वीडियो बनाकर उससे रेप करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। युवक ने पहले लड़की को ब्लू फिल्म दिखाई और फिर उससे रेप किया। इस दौरान उसका...
शिकायत मिलते ही पुलिस ने की कार्रवाई भिलाई। राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन करने पर दर्जी को मौत के घाट उतारे जाने के बाद पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। इस बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले...
केंद्र सरकार ने एक नोटिस जारी कर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों को उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या को उचित ठहराने, बढ़ावा देने और महिमामंडित करने वाली विषय सामग्री को इंटरनेट से तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। उदयपुर...
रायपुर। साल 2011 बैच के आईएएस अफसर डॉ सर्वेश्वर भूरे अब रायपुर के कलेक्टर हैं। शुक्रवार को वो रायपुर में ज्वाइन कर सकते हैं। अब तक रायपुर के कलेक्टर का पद संभाल रहे सौरभ कुमार बिलासपुर कलेक्टर बनाए गए...
महासमुंद । रथ यात्रा के दौरान खूनी संघर्ष हो गया। पुरानी रंजिश में दो गुट आपस में भिड़ गए। इसमें 17 साल के एक लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जबकि 2 लोग घायल हैं। इनमें एक की...
कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी बनने का मौका रायपुर। भारत सरकार की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के साथ काम करने का एक बेहतर प्रस्ताव आया है। कोल इंडिया ने अपने आठ विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए विज्ञापन जारी...