
रायपुर, 26 जून 2025:प्रसिद्ध हास्य और व्यंग्य कवि सुरेन्द्र दुबे का आज निधन हो गया। उन्हें अचानक तबीयत बिगड़ने पर रायपुर स्थित ACI अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने अंतिम सांस ली।
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जन्मे सुरेन्द्र दुबे न सिर्फ कवि बल्कि एक आयुर्वेदिक चिकित्सक भी थे। उनकी हास्य कविताएं मंचों और टीवी कार्यक्रमों में खूब सराही गईं। उन्होंने पांच किताबें भी लिखीं, जिनमें समाज और राजनीति पर तीखा व्यंग्य देखने को मिला।
साहित्यिक योगदानों के लिए उन्हें भारत सरकार ने वर्ष 2010 में पद्म श्री सम्मान से नवाजा था। उनके निधन की खबर फैलते ही छत्तीसगढ़ सहित पूरे हिंदी साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
उनकी रचनाएं और मंचीय प्रस्तुतियां आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं। सुरेन्द्र दुबे ने कविता के माध्यम से समाज को हँसते-हँसते गहराई से सोचने पर मजबूर किया।