
रायपुर, 27 अक्टूबर 2024 – छत्तीसगढ़ में लागू महतारी वंदन योजना से राज्य की माताओं और बहनों को अब छोटी-मोटी जरूरतों के लिए दूसरों से मदद मांगने की आवश्यकता नहीं होती। कोरबा के ग्राम खेतार की करीब 70 वर्षीय वृद्धा आशो बाई को कुछ माह पहले तक अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कई बार दूसरों से पैसे मांगने पड़ते थे। इस योजना के तहत अब हर महीने उनके खाते में 1,000 रुपए समय पर जमा होते हैं, जिससे उन्हें राहत मिलती है। आशो बाई ने बताया कि उनकी उम्र और स्वास्थ्य के कारण वह कोई बड़ा काम नहीं कर पातीं, लेकिन घर के छोटे-मोटे काम और बकरियों की देखभाल करती हैं। महतारी वंदन योजना से मिली राशि का उपयोग उन्होंने घर के सामान, इलाज, दवाइयां और फलों की खरीद में किया है।

ग्राम बेला की शुकवारो बाई ने बताया कि हर महीने इस योजना की राशि का इंतजार रहता है। खाते में समय पर राशि आ जाने से उन्हें आर्थिक राहत मिलती है और किसी से मदद मांगने की आवश्यकता नहीं होती। आशो बाई ने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार का वरदान है, जो ग्रामीण क्षेत्रों की वृद्ध और जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक है। उन्होंने मुख्यमंत्री और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से उन्हें और अन्य जरूरतमंद महिलाओं को बहुत लाभ हो रहा है।