
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मैं नगरीय निकाय के सभी मतदाताओं से आग्रह करना चाहता हूं कि वे अपने शहर के विकास के लिए मतदान आवश्य करें। इसके बाद त्रिस्तरीय पंचायती राज का चुनाव है और वो तीन चरणों में संपन्न होगा। बहुत अच्छी स्थिति है। मैंने पूरे प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों का भ्रमण किया है।
मतदान केंद्र में गिद्ध संरक्षण का संदेश
बीजापुर में मतदान केंद्र में गिद्ध संरक्षण का संदेश। नगरी निकाय चुनाव के तहत जारी मतदान के बीच बीजापुर का वार्ड 13 मतदान केंद्र चर्चा में है। यहां न सिर्फ मतदान केंद्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया है बल्कि गिद्ध संरक्षण के उद्देश्य से इंद्रावती टाइगर रिजर्व द्वारा धरती पर गिद्ध की भूमिका को बताने का प्रयास किया गया है। मतदान के लिए पहुंच रहे मतदाताओं के बीच यह प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
बिलासपुर में मतदान केंद्र 215 में ईवीएम खराब
बिलासपुर में मतदान केंद्र 215 में वोटिंग के दौरान ईवीएम खराब हो गई। वोटिंग के दौरान फंसा बटन, वोटिंग रुकी। महापौर की वोटिंग के बाद पार्षद को वोट नहीं डाल पाएं मतदाता। मतदान के लिए अड़े मतदाता। वॉर्ड क्रमांक 30 पंडित मन्नू लाल शुक्ल के पोलिंग बूथ में दिक्कत।