
रायपुर, 12 जून 2025।गुजरात के अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुखद घटना को अत्यंत हृदयविदारक बताया और दिवंगत यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। उन्होंने इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं साझा कीं और कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ उनके साथ है।
यह दुर्घटना न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश के लिए एक पीड़ादायक क्षण है, जिसने सभी को भावुक कर दिया है।