
रायपुर, 4 जून 2025— कर्नाटक के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की दर्दनाक घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में कई लोगों की असामयिक मृत्यु और अनेक के घायल होने की सूचना है।
मुख्यमंत्री ने इस त्रासदी को अत्यंत दुखद बताया और कहा कि “विपदा की इस घड़ी में हम कर्नाटक सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता दे और पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता पहुंचाई जाए।”
मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।