
रायपुर। सूरजपुर जिले के सिलौटा प्रतापपुर के मिनी स्टेडियम में आयोजित आदिवासी करमा महातिहार कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतापपुर में एसडीएम कार्यालय, चंदोरा जजावल सड़क, रेस्ट हाउस और बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण के साथ गर्भवती महिलाओं के लिए फर्स्ट रेफरल यूनिट जैसी कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने स्वच्छ और सुंदर गांव बनाने के लिए ‘हमर सुघर गांव’ योजना और जिले के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए ‘समाधान सूरजपुर’ एप का शुभारंभ किया। इस दौरान विकास कार्यों पर आधारित पत्रिका ‘प्रगति पत्रक’ का विमोचन भी किया गया।
मुख्यमंत्री साय ने करमा तिहार की बधाई देते हुए कहा कि आदिवासी समाज अपनी संस्कृति और परंपराओं को सहेजने में आगे बढ़ रहा है और यह उत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है, जिसे हमें मिलकर आगे बढ़ाना है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने भी संबोधित किया।