
रायपुर, 22 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के होटल अंब्रेसिया में आयोजित छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के दीपावली मिलन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और आयोजन की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समारोह सभी परिवारों को जोड़ने का एक बेहतरीन प्रयास है। उन्होंने अपने संबोधन में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का जिक्र किया और बताया कि इस फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री किया गया है। मुख्यमंत्री ने इसे सत्य की जीत का प्रतीक बताते हुए सभी से फिल्म देखने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमेंट के सुचारू परिवहन से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है और अधोसंरचनाओं का निर्माण समय पर पूरा हो पाता है।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजय शुक्ला समेत अन्य पदाधिकारी और उनके परिवार उपस्थित थे।