
रायपुर, 29 जून 2025/राज्य सरकार ने आज दुर्ग जिले के जामगांव से महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मान में ‘चरण पादुका योजना’ का पुनः शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संग्राहक महिलाओं को स्वयं चरण पादुका पहनाकर योजना का औपचारिक उद्घाटन किया।
योजना से राज्य के 12 लाख 40 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का एक और पूरा हुआ वादा बताया।
उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहक राज्य की अर्थव्यवस्था, वनोपज आधारित रोजगार और स्थानीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। “यह योजना केवल जूते देने का काम नहीं, बल्कि उनके श्रम और आत्मसम्मान को सलाम है,” मुख्यमंत्री ने कहा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह योजना उन हाथों के प्रति सम्मान का प्रतीक है जो जंगल की कठिन पगडंडियों से प्रदेश की समृद्धि का मार्ग बनाते हैं। सरकार का प्रयास है कि वनवासियों के जीवन में गरिमा और सुरक्षा का भाव बना रहे।