रायपुर, 20 सितंबर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का सख्त पालन हो रहा है। हाल ही में पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा छापी गई नई किताबों को कबाड़ में बेचे जाने की घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निगम के महाप्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने इस मामले का तत्काल संज्ञान लिया और जांच के बाद प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया।


मुख्यमंत्री ने कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में भी यह स्पष्ट कर दिया था कि प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह ताजा कार्रवाई इसी दिशा में एक और कदम है, जो बताती है कि राज्य में सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है।