
रायपुर, 08 सितंबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ प्रवास के दौरान बंजारी धाम में ब्रह्मलीन विभूतियों की प्रतिमाओं का अनावरण किया और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने 2.51 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तमनार को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने छर्राटांगर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये, पूंजीपथरा थाना में 5 स्टाफ क्वार्टर के निर्माण और घरघोड़ा कॉलेज में एम.ए. की कक्षाएं शुरू करने की भी घोषणा की।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि मां बंजारी के आशीर्वाद से वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं और प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के गठन को याद करते हुए विकास कार्यों को जारी रखने की बात कही।