
रायपुर, 15 अगस्त 2025 – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर मुख्यमंत्री निवास में उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे का संपूर्ण जीवन अनुशासन, सेवा-भाव और समर्पण की मिसाल है, जो हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे ने अपने जीवन का मूल मंत्र अनुशासन और जनसेवा को बनाया। उनका नेतृत्व न केवल राजनीतिक क्षेत्र में बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में भी अनुकरणीय रहा। वे स्वच्छ छवि और संगठन क्षमता के प्रतीक थे, जिन्होंने जनकल्याण को ही अपना ध्येय बनाया।
उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम सभी को ठाकरे के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा और जनकल्याण को अपने जीवन का संकल्प बनाना चाहिए।