
रायपुर, 24 जून 2025।प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज काशी स्थित ‘काशी के कोतवाल’ बाबा काल भैरव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और देश के कल्याण की कामना की।
मुख्यमंत्री ने बाबा काल भैरव की आराधना करते हुए प्रार्थना की कि बाबा भैरवनाथ की कृपा देशवासियों पर सदैव बनी रहे। उन्होंने देश के नागरिकों के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और कल्याण की निरंतरता की कामना भी की।
मुख्यमंत्री साय ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य की शांति, विकास और जनकल्याण के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि बाबा काल भैरव का आशीर्वाद प्रदेश को सुशासन और प्रगति की दिशा में आगे ले जाएगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि ईश्वर की कृपा से राज्य और देश का विकास पथ और मजबूत होगा।