
रायपुर: शपथ ग्रहण से पहले प्रदेश के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अवन्ति विहार के भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ मंदिर के प्रमुख और रायपुर उत्तर क्षेत्र से विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौजूद रहे। पूजा अर्चना के बाद उन्होंने भगवान जगनाथ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का पद काफी महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में वह इस जिम्मेदारी से पहले भगवान के पूजन के लिए पहुँच थे। उन्होने संभावित मंत्रिमंडल के सवाल पर किसी तरह का जवाब नहीं दिया।